
नर्मदापुरम। जिले में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। हादसा इतनी भयानक थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
देर रात हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा इटारसी रोड पर बुधवार रात करीब 2.30 बजे नवोदय विद्यालय पंवारखेड़ा और कन्या स्कूल के सामने हुआ। टीआई प्रवीण चौहान ने बताया कि हादसे में संदीप कुमार (37) पिता गोपीचंद मूलचंदानी, सूरज (35) पिता सुंदरलाल आहूजा और सागर (37) पिता जयराम नवलानी की मौत हो गई। जबकि संस्कार (24) पिता वासुदेव अदनानी को अस्ताल में भर्ती कराया गया है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों के अनुसार, चारों युवक शहर के एक रिसॉर्ट में शादी समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद वे पंवारखेड़ा के पास इटारसी रोड पर क्यों गए, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हादसे के बाद डायल 100 और एम्बुलेंस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल और घायल को हॉस्पिटल भिजवाया। वहीं देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस ने ट्रक को टक्कर मारी, 3 यात्रियों की मौत