ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : नर्मदापुरम के डूमर गांव की दूधी नदी में डूबे सभी 5 बच्चों के शव मिले, 24 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

नर्मदापुरम। बनखेड़ी क्षेत्र के डूमर गांव के जेतवाड़ा घाट पर दूधी नदी में डूबे सभी पांच लोगों के शव रविवार को निकाल लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। एक साथ पांच बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। एसडीईआरएफ की टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव निकाले गए हैं। 24 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

नदी की गहराई में जाने से बच्चे डूबे

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील की यह घटना बताई जा रही है। दूधी नदी के जेतवाड़ा घाट पर 6 बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान गहराई में जाने के कारण पांच बच्चे डूब गए। एक बच्चे नदी से बाहर निकलने में सफल हुआ। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक दो शव बरामद कर लिए गए थे। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। रविवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसमें तीन और लड़कों के शव बरामद किए गए।

मृतकों की हुई पहचान

पिपरिया एसडीएम संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि देर रात करण पिता कमोद अहिरवार (18) और दीपेश पिता दुर्गेश अहिरवार (16) के शव बरामद किए गए थे। रविवार सुबह समीर पिता अवधेश वंशकार (14), अनिकेत पिता ओमप्रकाश अहिरवार (18) और किशन पिता पप्पू अहिरवार (18) के भी शव बरामद हो गए। पांचों ग्राम पंचायत डूमर के निवासी हैं।

कलेक्टर ने आर्थिक सहायता की घोषणा की

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार पांचों बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता दी गई है। इसके अलावा 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और दी जाएगी।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि दूधी नदी के जेतवाड़ा घाट से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है, जिसके चलते यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन्हीं गड्ढों में सभी युवक फंस गए, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

https://twitter.com/psamachar1/status/1698308118264820197?s=20

ये भी पढ़ें- VIDEO : केंद्र को दिग्गी की नसीहत- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की जगह ‘वन नेशन, वन इनकम’ ज्यादा जरूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button