
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मां नर्मदा के तमाम घाटों पर विशेष साज सज्जा की गई है। शनिवार सुबह से ही मां नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नर्मदा जयंती को लेकर सभी घाटों और शहर को सजाया गया है। नर्मदापुरम का सेठानी घाट दुल्हन सा नजर आ रहा है।
नर्मदापुरम में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सेठानी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ शामिल हुए। सीएम शिवराज ने पत्नी साधना के संग वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज के साथ मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी यहां मौजूद हैं।
सीएम ने रिमोट से किया कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती महोत्सव के अवसर पर रिमोट के माध्यम से दशहरा मैदान के उन्नयन कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं विकास कार्यों, ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं नवनिर्मित आयुक्त भवन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को आजीविका एक्सप्रेस वाहन की प्रतीकात्मक चाबी और स्वसहायता समूह को लैपटॉप भेंटकर शुभकामनाएं दी।
रंगोली, चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिता हुई
बता दें कि एक दिन पूर्व से ही पूरा शहर दीपों और रोशनी से जगमग हो गया। शुक्रवार सुबह सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद घाट पर सैंकड़ों स्कूली छात्राओं के द्वारा घाट के गुर्जों व फर्श पर आकर्षण रंगोली, चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और नागरिकों ने बढ़-ढ़कर हिस्सा लिया।
#नर्मदा_जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने अपने पैतृक गांव जैत पहुंचकर मां नर्मदा की सपत्नीक पूजा-अर्चना की, मां नर्मदा से प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की।@ChouhanShivraj #PeoplesUpdate #MPNews #मां_नर्मदा_जयंती_2023 @SadhnaShivraj pic.twitter.com/TAup2nZAGj
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 28, 2023
पैतृक गांव जैत पहुंचे सीएम
नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पैतृक गांव जैत पहुंचकर मां नर्मदा की सपत्नीक पूजा-अर्चना की, मां नर्मदा से प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें: VIDEO : उज्जैन में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स महाकुंभ का शुभारंभ, CM शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा