
भोपाल/छिंदवाड़ा। भाजपा के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर अपना व्यक्तित्व जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि छिंदवाड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कमलनाथ और नकुलनाथ की उपस्थिति में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई। सभी कार्यकर्ताओं ने नकुलनाथ को सांसद और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ ली हैं।
मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश समिति करेगी : सलूजा
नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ को उम्मीदवार बनाने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जो शपथ ली गई। उस पर टिप्पणी करते हुए कहा- एक और जेपी अग्रवाल यह कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह अब तक तय नहीं हुआ है। इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी, जो कि 2023 में नए चेहरे की तलाश भी करेगी। वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अरुण यादव, अजय सिंह दोहरा चुके हैं। वहीं कांग्रेस के कई पार्टी इस बात को दोहरा चुके हैं कि अब नए चेहरे की तलाश समिति द्वारा की जाएगी।
#भोपाल : #भाजपा के मीडिया प्रभारी @NarendraSaluja ने कहा- #छिंदवाड़ा की #कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड की तरह है। #कमलनाथ और #नकुलनाथ अपने आपको #सांसद और #मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। पार्टी गई तेल लेने…@RahulGandhi @INCMP @OfficeOfKNath @BJP4MP @NakulKNath pic.twitter.com/6CrBvdEoU1
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 22, 2023
नियम को ताक पर रख चुके हैं कमलनाथ : सलूजा
छिंदवाड़ा के वीडियो में जहां कमलनाथ और नकुलनाथ अपनी मौजूदगी में यह शपथ दिला रहे हैं। इसको लेकर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पार्टी की परंपरा और श्रद्धा नियम सभी को ताक पर रख चुके हैं कमलनाथ। वहीं 2024 के लिए अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और उससे पहले ही मुख्यमंत्री के नाम की शपथ दिलाई जा रही है। सभी को यह की शपथ दिलाई गई कि हम नकुलनाथ और कमलनाथ के निर्देशों का पालन करेंगे। छिंदवाड़ा की कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड की तरह हो गई है। कमलनाथ और नकुलनाथ अपने आपको सांसद और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं और पार्टी तेल लेने गई।