
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बख्शी स्टेडियम से 6400 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 1000 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर की झील, तालाब में कमल है। क्रिकेट एसोसिएशन में भी कमल है। भाजपा का चिन्ह भी कमल है। यह संयोग है कि जम्मू-कश्मीर से कमल का गहरा नाता रहा है।
जम्मू-कश्मीर इसलिए विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि ये पूरा क्षेत्र आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आजादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। pic.twitter.com/nrhbBqTRzC
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2024
‘370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा’
पीएम मोदी ने कहा कि 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार को…? यह सच्चाई लोग जान चुके हैं। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज सबके लिए यहां समान अधिकार और अवसर हैं। ये नया जम्मू-कश्मीर है। इसका दशकों से इंतजार था। यह वो जम्मू-कश्मीर है, जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। आज ये खुलकर सांस ले रहा है।
जब ईमानदार सरकार होती है, नीयत भलाई की होती है, तो हर मुश्किल से जनता को कैसे निकाला जा सकता है। इसका एक बड़ा उदाहरण… pic.twitter.com/Gpiksl2TBV
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2024
भ्रष्टाचार का भुक्त भोगी रही J&K बैंक
पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का भुक्त भोगी जेएंडके बैंक रही है। बैंक में अपने नाते रिश्तेदारों को भरकर इन परिवारवादियों ने बैंक की कमर तोड़ दी थी। मिस मैनेजमेंट की वजह से बैंक इतना घाटे में गया था कि आपका पैसा डूब जाने का खतरा था। बैंक को बचाने के लिए कई रिफॉर्म किए गए। एक हजार करोड़ रुपए की मदद देने का निर्णय लिया गया। बीते 5 साल में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को बैंक में नौकरी मिली है और गलत तरीके से की गई भर्तियों की जांच चल रही है। अब डूबने वाले बैंक का मुनाफा 1700 करोड़ तक पहुंच गया है। 5 साल पहले बैंक में डिपॉजिट 80 हजार करोड़ से कम हो गए थे। अब दोगुना हो गया है। बैंक का एनपीए 11 फीसदी पार कर गया था। अब 5 फीसदी से कम पर आ गया है। बैंक के शेयर में 12 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। अब इसका शेयर 140 रुपए है।
पीएम के भाषण की मुख्य बातें…
• पीएम मोदी ने कहा जम्मू-कश्मीर के बारे में कभी कहा जाता था कि वहां पर्यटन के लिए कौन जाएगा, लेकिन, वहीं आज टूरिज्म के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। 2023 में 2 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आए हैं। आज शुरू हुए दो अभियानों से जम्मू-कश्मीर सहित देशभर के पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलने वाला है। मेरा एक नया मिशन भी है, वेड इन इंडिया- शादी हिंदुस्तान में करो।
• यहां कृषि और कृषि उत्पादों की बड़ी ताकत है। सेब, केसर, मेवे, चेरी बड़ा ब्रांड है। कृषि विकास कार्यक्रम से यह क्षेत्र और मजबूत होगा। बागवानी, पशुधन विकास में बहुत मदद मिलेगी। पीएम ने कहा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर कनेक्टिविटी, आने वाले समय में हर क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर की सक्सेस स्टोरी दुनियाभर के लिए एक मिसाल बनेगी।
• पाकिस्तान से आए हमारे सफाई कर्मचारी भाई बहनों को 70 साल वोट देने का अधिकार नहीं मिला। एसटी कैटेगरी का लाभ मिलने की लंबी मांग पूरी हुई है। पहाड़ी जातीय समूह, कोली और गड्डा ब्राह्मण समुदाय को अनुसूचित जन जाति में शामिल किया गया है। परिवारवादी पार्टी ने दशकों तक लोगों को अधिकारों से वंचित रखा। अब उनके अधिकार लौटाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- VIDEO : भारत में पहली बार होगा ऐसा… केरल के स्कूल में पढ़ाएगी AI रोबोट टीचर, जानें इसकी खासियत