
नितिन साहनी। भोपाल में एक नन्हे बच्चे और उसकी नानी की महज 20 सेकंड की एक रील ने इंस्टा पर धूम मचा दी है। इसे महज 10 दिनों के भीतर ही 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। नानी और गोलू की बातें नाम के टाइटल के साथ अपलोड किए गए इस वीडियो में बच्चा खेलते हुए कह रहा है कि “नानी आप सबसे बेस्ट नानी हो”, इसके बाद वह उन्हें चूम कर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेता है। हालांकि इस रील का सबसे रोचक पहलू ये है कि जिस नानी के साथ वह खेल रहा है, उनका निधन तीन साल पहले ही हो चुका है।
देखें VIDEO…
नानी की हूबहू प्रतिमा से खेल रहा बच्चा
इस रील में दिख रहा बच्चा 4 साल का दिवित वाजपेई है जो भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल में केजी वन का स्टूडेंट है। उसकी नानी अर्चना शुक्ला 14 फरवरी 2021 को ही इस दुनिया को छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद उनके परिवार ने उनकी याद को जीवंत बनाए रखने के लिए लगभग 4 लाख रूपए खर्च कर कोलकाता से उनकी हूबहू प्रतिमा बनवाई है, इसे देखकर सामान्य आदमी फर्क ही नहीं कर पाता किये कोई प्रतिमा है या सजीव इंसान बैठा है। अर्चना के परिजन इस प्रतिमा को रोज तैयार कर उनका श्रृंगार करते हैं। दिवित अक्सर अपनी नानी की इसी मूर्ति के साथ खेलता है।
खेलते समय बनाया था वीडियो
3 अप्रैल को दिवित अपने नाना के घर आकर हमेशा की तरह अपनी नानी की प्रतिमा के साथ खेल रहा था। उसकी मासूमियत भरी बातें देखकर उसकी मां ऋचा शुक्ला वाजपेई ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया और रील बनाकर इंस्टा पर डाल दिया। ऋचा कहती हैं कि उन्हें भी ये यकीन नहीं था कि ये रील इतनी ज्यादा वायरल और पॉपुलर हो जाएगी। इंस्टा की पॉलिसी के तहत वायरल रील की पेमेंट भी की जाती है, लेकिन दिवित के नाना धनेंद्र शुक्ला का कहना है कि फिलहाल इंस्टाग्राम से किसी ने अभी तक संपर्क नहीं किया है। दिवित की इस रील को 1 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं और 21 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है।
लोगों नहीं हो रहा यकीन, मैडम तुसाद से कर रहे तुलना
इस वायरल रील पर लोग अनोखे कमेंट कर रहे हैं। कोलकाता से बनवाई सिलिकॉन की यह मूर्ति इतनी जीवंत है कि कई लोग इसकी तुलना मैडम तुसाद के स्टेच्यू से कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग इस बच्चे की नानी के साथ संवाद और उसकी मासूमियत को लेकर भी तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक कमेंट में कहा गया कि इतने संस्कारी बच्चे अब देखने को नहीं मिलते। एक अन्य कमेंट में यूजर ने पुतला बनाने वाले कारीगर का पता और खर्च की डिटेल मांगी हैं।