ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

53 घंटे 31 मिनट में नंदन और जामरान ने 1350 किमी साइकलिंग करके जीती ड्यून्स अल्ट्रा रेस

जयपुर, सीकर, बीकानेर, जैसलमेर होते हुए वापस जयपुर आए साइकलिस्ट्स, -2 डिग्री में भी की साइकलिंग

प्रीति जैन। भोपाल के दो साइकलिस्ट्स की जोड़ी हर साल ही एडवेंचर स्पोर्ट्स में अचीवमेंट हासिल करती है। अब इस जोड़ी ने फिर से साइकलिंग रेस में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बिजनेसमैन जामरान हुसैन और सीए नंदन नरूला की जोड़ी ने इंस्पायर इंडिया अल्ट्रा साइकलिंग रेस में जीत दर्ज की है, जो रेस अक्रॉस अमेरिका के लिए भी क्वालीफाइंग रेस होती है। इंस्पायर इंडिया ने ड्यून्स अल्ट्रा रेस आयोजित की जिसमें जयपुर से सीकर, बीकानेर, जैसलमेर होते हुए वापस जयपुर आना था। रेस का कट ऑफ समय 64 घंटे था। दोनों ने रिले केटेगरी में भाग लिया और 53 घंटे 31 मिनट में दिन-रात साइकिल चलाकर पहला स्थान प्राप्त किया।

पांच लोगों का सपोर्टिंग क्रू भी रहा साथ

टीम भोपाल के दोनों राइडर्स के साथ 5 लोगों की सपोर्टिंग क्रू भी था, जो बिना सोए दिन रात 54 घंटे तक राइडर्स के सपोर्ट में काम करता रहा। इसमें भोपाल के अर्पित शर्मा, सिद्धार्थ गोयल, अंकुर सक्सेना, समीर हाशमी और यश भदौरिया थे। क्रू राइडर्स की फजियोथैरेपी, हेल्थ मॉनिटरिंग, डाइट के साथ साथ बाइक्स के मैकेनिकल इश्यूज का ध्यान रखता है ।

चार बड़ी साइकलिंग रेस में हासिल की जीत

इंस्पायर इंडिया देश भर में 4 फीचर साइकिलिंग रेस आयोजित करता है,जिसमें पुणे-गोवा 458 किमी, गोवा- ऊटी- गोवा 1780 किमी, लेहद्रास- लेह 650 किमी( द ग्रेट हिमालयन रेस), जयपुर-जैसलमेरज यपुर 140 किमी (डयून्स अल्ट्रा रेस) शामिल है। यह जोड़ी चारों पोडियम फिनिश करने वाली देश की पहली टीम बन गई है।

साइकलिस्ट जामरान हुसैन ने बताया कि पूरी रेस के दौरान रेसर्स ने कभी बारिश, कभी घने कोहरे, दिन में चिलचिलाती धूप और रात में कड़ाके की ठंड का सामना किया। बीकानेर से जैसलमेर के बीच रात का तापमान -2 डिग्री तक था। इस रेस में पूरे देश भर से टीमों ने हिस्सा लिया था। 1350 किलोमीटर की रेस में 4000 मीटर का एलिवेशन गेन(यानी साइकलिंग के साथ ही पहाड़ी पार करना, उतना-चढ़ना) शामिल था।

रेस की तैयारी और प्लानिंग पूरी टीम ने 1 साल पहले से शुरू कर दी थी। इसके लिए हफ्ते में 200-300 किलोमीटर की प्रैक्टिस करते थे और शनिवार रविवार को 100-150 किलोमीटर की लॉन्ग राइड करते थे। रेस में भाग लेने के लिए स्पेशल डाइट भी फॉलो की, जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स लिए। वहीं क्रू ने हमारे इलेक्ट्रोलाइट्स, बॉडी साल्ट, हाइड्रेशन का भी पूरा ध्यान रखा। -सीए नंदन नरूला, साइकलिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button