
तमिलनाडु। दक्षिण भारतीय मंदिर हमेशा किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। कभी महिलाओं के एंट्री पर पाबंदी को लेकर तो कभी किसी अन्य चौंकाने वाले फैसले को लेकर। इस बार साउथ फिल्मों की अभिनेत्री और बीजेपी लीडर नमिता ने एक मंदिर पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में उनसे उनके हिंदू होने का सबूत मांगा गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। मंदिर ऑफिशियल्स ने उनके इस आरोप को खारिज किया है। उनका कहना है नमिता और उनके पति ने मास्क लगा रखा था, इसलिए सिर्फ औपचारिक तौर पर पूछा गया।
घटना को लेकर नमिता ने किया पोस्ट
नमिता का आरोप है कि 26 अगस्त को तमिलनाडु के मदुरै स्थित मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में उन्हें प्रवेश से रोका गया और हिंदू होने का प्रमाण मांगा गया। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा– मुझे पहली बार अपने ही देश और अपनी ही जगह पर खुद को हिंदू साबित करना पड़ रहा है। मैं अपने ही देश में अलग महसूस कर रही हूं। उन्होंने मंदिर के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों ने मुझसे बदतमीजी की और मेरे धर्म को साबित करने के लिए सर्टिफिकेट मांगे।
मंदिर के अधिकारी ने पेश की सफाई
मंदिर अधिकारी ने कहा, चूंकि नमिता और उनके पति मंदिर में प्रवेश करने के दौरान मास्क पहने हुए थे इसलिए औपचारिक तौर पर उनके हिंदू होने के बारे में पूछा गया। ऐसा इसलिए भी किया गया कि पुष्टि होने के बाद उन्हें मंदिर की परंपराओं के बारे बताया जा सके। मामला शांत होने के बाद दोनों के माथे पर कुमकुम लगाया गया और मंदिर के अंदर ले जाया गया।
नमिता ने मास्क पहनने की वजह बताते हुए कहा कि हम नहीं चाहते थे कि मंदिर परिसर में कोई हमें पहचाने और किसी तरह का डिस्टर्बेंस क्रिएट हो। बता दें, नमिता साउथ एक्ट्रेस होने के साथ साथ भाजपा की राज्य कार्यकारिणी सदस्य हैं। नमिता ने कहा कि उनकी मदुरै यात्रा आध्यात्मिक रही और वो इस्कॉन में जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए गई थीं।