क्रिकेटखेलताजा खबर

डेविड वीजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच चौंकाया, इंग्लैंड के खिलाफ खेला आखिरी मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। T 20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से एक बड़े खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है। नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी T20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच खेला और इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसी के साथ सबको हैरत में डाल दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ खेला आखिरी मैच

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया के अंतिम मैच के बाद डेविड वीजा ने पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘अगला टी-20 वर्ल्ड कप दो साल बाद होना है और मैं 39 की उम्र का हो गया हूं। इसलिए जहां तक इंटरनेशनल क्रिकेट की बात है मुझे नहीं लगता मैं इस स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं। जाहिर तौर पर मैं कुछ और साल क्रिकेट खेलूंगा और मुझे लगता है कि मेरे अंदर इस खेल में योगदान देने के लिए काफी कुछ शेष है। लेकिन मुझे लगा कि अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को विराम देने का यही सही समय है।”

डेविड वीजे का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

वीजा अमूमन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बड़े लक्ष्य को देखते हुए उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। वीजा ने साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के लिए प्रदर्शन किया था। यह नामीबिया के लिए उनका लगातार तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप था।

मौजूदा संस्करण में ओमान के खिलाफ मिली इकलौती जीत में वीजा ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे। उन्होंने नामीबिया के लिए 34 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 532 रन बनाए और 35 विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने 6 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 228 रन बनाने के अलावा 6 विकेट लिए। वीजा ने कुल 54 टी-20 इंटरनेशनल और 15 वनडे मैच खेले।

ये भी पढ़ें- IND vs CAN T20 World Cup 2024 : बारिश की वजह से भारत-कनाडा मुकाबला रद्द, मैच में टॉस भी नहीं हो सका

संबंधित खबरें...

Back to top button