ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

कूनो नेशनल पार्क में फिर चीते की मौत, नाले में पड़ा मिला नामीबियाई चीते पवन का शव

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर आई है। मंगलवार को चीते पवन (पहले ओबान) की मौत हो गई। नामीबिया से लाए गए पवन का शव एक नाले में पड़ा हुआ मिला। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं कूनो के डॉक्टरों ने नाले में डूबने से चीते की मौत होने की संभावना जताई है। क्योंकि शव झाड़ियों के बीच पानी से लबालब भरे नाले में मिला है। कूनो में यही खुले जंगल में था बाकी के सभी 23 शावक और चीते बाड़ों में रह रहे थे।

टीम को झाड़ियों में मिला पवन

खुले जंगल में छोड़े गए इकलौते चीते पवन की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है कूनो प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी, ”मंगलवार को सुबह करीब 10.30 बजे नामीबियाई नर चीता पवन झाड़ियों के बीच नाले के किनारे बिना किसी हलचल के पड़ा हुआ पाया गया। बारिश के कारण नाला पानी से भरा हुआ था। यहीं झाड़ियों में टीम को पवन मिला था।

पानी में डूबा था सिर और आधा शरीर

मंगलवार को पवन का शव वन विभाग की सर्चिंग टीम को झाड़ियों के बीच नाले में पड़ा हुआ मिला है। इसके बाद कूनो के वेटनरी डॉक्टर्स को सूचित किया गया। चीते का सिर और आधा शरीर पानी में डूबा हुआ था। शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं दिखी। शुरुआती तौर पर मौत पानी में डूबने से हुई लगती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह के बारे जानकारी मिलेगी।

जानें कब-कब हुई मौतें

  • सबसे पहले 27 मार्च 2023 को मादा चीता साशा की मौत हुई थी। साशा की मौत किडनी इन्फेक्शन से हुई।
  • 23 अप्रैल 2023 को साउथ अफ्रीका से लाए गए नर चीता उदय की मौत हुई थी।
  • 9 मई 2023 को मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत हो गई थी। दक्षा को दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था।
  • 23 मई 2023 को मादा चीता ज्वाला के एक शावक की मौत हो गई।
  • 25 मई 2023 को मादा चीता ज्वाला के दो और शावकों ने दम तोड़ दिया था।
  • 11 जुलाई 2023 को एक और चीते तेजस की मौत हो गई।
  • 14 जुलाई 2023 को चीते सूरज की मौत हो गई।
  • 2 अगस्त 2023 को मादा चीता तिब्लिसी (धात्री) की मौत हो गई।
  • 16 जनवरी 2024 को नामीबिया से लाया गया चीता शौर्य की मौत हो गई।
  • 27 अगस्त 2024 को नामीबिया से लाया गया चीता पवन की मौत। नाले में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला शव।

ये भी पढ़ें- चीतों की शिफ्टिंग टलेगी, गांधीसागर की फेंसिंग उखड़ने की होगी छानबीन

संबंधित खबरें...

Back to top button