जबलपुरमध्य प्रदेश

मंडला में चला बुलडोजर का पंजा, लव जिहाद के आरोपी के घर और दुकान को किया जमींदोज

प्रदेश सरकार के आदेश पर कई जिलों में बुलडोजर चलाकर आरोपियों के मकानों को तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन मंडला ने लव जिहाद के आरोपी इमरान के घर और अतिक्रमण कर बनाई दुकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मंडला में तेंदुए का आतंक : महुआ बीनते समय किया हमला, 2 महिला और 1 पुरुष घायल

क्या था मामला ?

आरोपी युवक इरफान कुरैशी मंडला का रहने वाला है। ट्रेन में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की एक युवती से उसकी मुलाकात हुई। जिसके बाद इरफान ने राहुल दुबे बनकर उसे अपना मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। राहुल दुबे बने इरफान ने युवती से घर से भागकर शादी करने की योजना बनाई। 2 मार्च को इरफान अपनी कार लेकर गाडरवारा से युवती को ले जाने के लिए वहां पहुंचा। जब युवती उसके साथ जाने के लिए कार में बैठी तो उसे कार में इरफान से राहुल बने युवक का एक परिचय पत्र मिला। जिसे लेकर उसने युवक से अपना विरोध जताया लेकिन युवक उसे अपहरण कर जबरन अपने साथ ले गया।

युवती का धर्म परिवर्तन कर किया निकाह

युवती को आरोपी वारासिवनी अपने जीजा के घर ले गया, यहां वह एक दिन रुका। अगले दिन यहां से युवती को अपने साथ मंडला अपने घर ले गया। मंडला में युवक ने उसका धर्म परिवर्तन कराया और एक मौलवी के माध्यम से निकाह कर लिया था। इधर, 2 मार्च को यहां से युवती के गायब होने के बाद स्वजनों की सूचना पर पुलिस थाना गाडरवारा में गुम होने का केस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली घटना : मकान में मिले महिला और 2 बच्चों के शव, फैली सनसनी

सभी आरोपितों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 8 मार्च को युवती को मंडला से दस्तयाब कर लिया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक इरफान कुरैशी उसकी मां, बहन, जीजा, मौलवी और उसके मित्र नदीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। गाडरवारा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर हिंदू संगठनों ने इस घटना को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button