
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसा कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास रात करीब 8 बजे हुआ।
कैसे हुआ हादसा
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार, हादसा कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास रात करीब 8 बजे हुआ। हरियाणा के हिसार से पर्यटकों का एक दल कुछ दिन पूर्व नैनीताल घूमने आया था। पर्यटकों का दल रविवार देर शाम वापस लौट रहा था। इसी दौरान नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर जिम कॉर्बेट म्यूजियम तिराहा से करीब 13 किमी पहले बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के हिसार के शाहपुर गांव स्थित न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल के 34 लोग नैनीताल घूमने आए थे।
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल
हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चालक, पांच महिला और एक बच्चा शामिल है। वहीं सभी घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही नैनीताल, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कालाढूंगी थाना के अलावा हल्द्वानी की पुलिस को मौके के लिए रवाना किया गया। एसएसपी मीणा भी मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के चलते राहत कार्य में कुछ दिक्कतें आईं। पुलिस ने जनरेटर की व्यवस्था की और राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया। मृतकों और घायलों में से अधिकांश हिसार के रहने वाले हैं। जिलाधिकारी वंदना ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
मृतकों के नाम
पुष्पा, मनमीत, रामेश्वर, संगीता, ज्योति, पूनम, रविन्द्र
घायलों के नाम
घायल हिसार के नौलीकला और आर्य नगर के रहने वाले हैं। सभी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें सोनाली(26), पूजा(26), मोनिका(31), मुस्कान(21), कमलप्रीत कौर(13), इशिता(5), विनिता(28), सोनिया(26), अमरजीत(31), रोमिला(59), रोगन सिंह(34), प्रियंका(32), सुनिता(34), अभिषेक(23), शिवेंद्र कौर(40), कपिल (36), अंकित(14), उर्मिला (35), करीना(23), सुमन(42), अंजलि(41), बिंटू(25), विनोद कुमार(14) और मीनू(5) शामिल हैं।