ताजा खबरराष्ट्रीय

Nagpur News : एक ही परिवार के चार लोगों के शव फंदे से लटके मिले, जांच में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

नागपुरमहाराष्ट्र के नागपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परिवार के चार सदस्य घर में मृत पाए गए। इसमें दंपति और उनके दो बेटे शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को यह आत्महत्या का मामला होने का संदेह है।

सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

नागपुर ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घर में मिले कथित ‘सुसाइड नोट’ से पता चला है कि धोखाधड़ी के एक मामले में बेटे की गिरफ्तारी के कारण परिवार तनाव में था। कुछ पड़ोसियों ने मोवाड गांव निवासी परिवार के घर में सन्नाटा पसरा देखा और पुलिस को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो परिवार के चार सदस्य छत पर फंदे से लटके हुए पाए गए।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त शिक्षक विजय मधुकर पचोरी (68), उनकी पत्नी माला (55) और उनके बेटों गणेश (38) तथा दीपक (36) के रूप में हुई है। वहां बरामद एक कथित ‘सुसाइड नोट’ से पता चलता है कि इस वर्ष की शुरूआत में मध्य प्रदेश के पांढुर्णा पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में गणेश की गिरफ्तारी के कारण परिवार बहुत अधिक तनाव में था।

अधिकारियों ने बताया कि ‘सुसाइड नोट’ में परिवार के चारों लोगों के हस्ताक्षर थे। नरखेड़ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button