
कोलकाता। सोमवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में एक शव बरामद हुआ है। शव स्टेडियम के K-ब्लॉक में झूलता हुआ मिला है। स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ कर्मचारी गणेश चंद्र बारिक का शव बेटा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान धनंजय बारिक (21) के रूप में हुई है। धनंजय ओडिशा का रहने वाला था और नौकरी की तलाश में यहां आया था। वहीं, सूचना लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
नौकरी की तलाश में आया था कोलकाता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 8 बजे स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ कर्मचारियों को एक लटकता हुआ शव दिखा। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतक अपने पिता और चाचा के साथ क्वार्टर में रहता था। वह ओडिशा से यहां नौकरी की तलाश में आया था और पापा-चाचा की तरह ग्राउंड स्टाफ की नौकरी करना चाहता था। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कल से था लापता
पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि धनंजय को कई दिनों से नौकरी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण वह परेशान रहता था। धनंजय कल दोपहर से लापता था। परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी, जिसके बाद आज उसकी स्टेडियम में लटकती हुई लाश मिली।