
उज्जैन। 21 अगस्त को नागपंचमी और सावन सोमवार एक साथ आने पर इस दिन लाखों से श्रद्धालु महाकाल में दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसको देखते हुए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
दर्शन की व्यवस्था रहेगी अलग-अलग
शनिवार शाम को महाकाल लोक में स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में मीडिया के साथ बातचीत में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि इस बार 21 अगस्त को नाग पंचमी और सोमवार को निकलने वाली महाकाल की सवारी एक ही दिन होने से इस बार लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
इस दिन साल में एक बार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर और महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्था अलग-अलग रहेगी। नागचंद्रेश्वर जाने वाले श्रद्धालु भील समाज की धर्मशाला से प्रवेश कर हरसिद्धि चौराहा और गणेश मंदिर के सामने से होते हुए गेट नंबर 4 और 5 से नाग चंदेश्वर मंदिर पहुंचेंगे।
श्रद्धालुओं सुगमता और सुलभ दर्शन कर सकेंगे
वहीं महाकाल मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय से प्रवेश दिया जाएगा जो महाकाल लोक और मानसरोवर भवन होते हुए कार्तिकेय और गणेश मंडप से बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगमता और सुलभ दर्शन हो सके इसके लिए पार्किंग, जूता स्टैंड, शौचालय , पेयजल और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पत्रकार वार्ता में निगम कमिश्नर रोशन सिंह और महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी भी मौजूद थे।
(इनपुट- संदीप पांडला)