ताजा खबरलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

Myths vs Facts : क्या मुंह के छाले बन सकते हैं कैंसर का कारण? जानें सही जानकारी

मुंह के छाले खुद में कैंसरस नहीं होते और न ही सीधे कैंसर का कारण बनते हैं। लेकिन अगर कोई छाला तीन हफ्ते से ज़्यादा समय तक ठीक न हो, तो यह मुंह के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको डॉक्टर या डेंटिस्ट से तुरंत सलाह लेनी चाहिए।

मुंह में छाले क्यों होते हैं?

  • मुंह में छाले होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं-
  • तनाव या स्ट्रेस
  • पोषण की कमी (जैसे विटामिन B12 या आयरन की कमी)
  • गले या मुंह में संक्रमण
  • हार्मोनल बदलाव (जैसे पीरियड्स के समय)
  • खाना खाने के बाद मुंह ठीक से न साफ करना
  • ये छाले आमतौर पर कुछ दिनों से लेकर 2-3 हफ्ते में अपने आप ठीक हो जाते हैं।

कब दिखाना चाहिए डॉक्टर को?

अगर छाला 3 हफ्ते तक ठीक न हो, बहुत ज़्यादा दर्द देने लगे, उसमें से खून निकलने लगे, मुंह में लाल या सफेद धब्बे बनें जो हटे नहीं, गर्दन में गांठ महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। ये ओरल कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

मुंह के छाले और ओरल कैंसर में फर्क

विशेषता मुंह के छाले ओरल कैंसर
रंग लाल किनारा और बीच में सफेद/पीला सफेद या लाल धब्बे
स्थान जीभ, गाल या होंठ के अंदर होंठ, जीभ, गाल, तालु, गला
समय 1-3 हफ्तों में ठीक लगातार बने रहते हैं
लक्षण दर्द होता है
बोलने, निगलने में परेशानी, खून, गांठ

ओरल कैंसर क्या है?

ओरल कैंसर मुंह के अंदर की कोशिकाओं में होने वाला गंभीर रोग है। यह होंठ, जीभ, गाल, मुंह की सतह या गले को प्रभावित कर सकता है।

ओरल कैंसर के मुख्य कारण

  • तंबाकू का सेवन (सिगरेट, गुटखा आदि)
  • अत्यधिक शराब पीना
  • मुंह की सफाई न रखना
  • धूप में ज्यादा रहना (होंठों के कैंसर के लिए)
  • बार-बार छाले होना और ठीक न होना

ओरल कैंसर के लक्षण

  • मुंह में लाल या सफेद धब्बे
  • बोलने या निगलने में दिक्कत
  • लगातार गले में खराश या आवाज़ बैठना
  • मुंह या गले में खून आना
  • मुंह या गर्दन में गांठ

संबंधित खबरें...

Back to top button