क्रिकेटखेल

वनडे में मेरे आंकड़े खराब, इसे मानने में कोई शर्म नहीं : सूर्या

गयाना। भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने स्वीकार किया है कि वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, हालांकि वह एकदिवसीय विश्व कप की ओर बढ़ते हुए इस प्रारूप में बेहतर बनने की कोशिश कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने कहा, ‘अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि वनडे क्रिकेट में मेरे आंकड़े काफी खराब हैं।

यह मानने में कोई शर्म नहीं है। हम ईमानदारी के बारे में बात करते हैं, आपको ईमानदार होने की जरूरत है लेकिन यह और भी महत्वपूर्ण है कि आप अपने खेल में कैसे सुधार करते हैं। सूर्यकुमार वेस्ट इंडीज दौरे पर हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में मात्र 78 रन बना सके। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोटग्रस्त होने के बाद सूर्यकुमार भारतीय मध्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं और उन्हें विश्व कप में भी यह भूमिका निभानी पड़ सकती है। सूर्यकुमार ने कहा, ‘हमने इतना टी20 क्रिकेट खेला है कि हम उसके आदी हो गए हैं। हम उतना एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेलते इसलिए यह प्रारूप काफी चुनौतीपूर्ण है।

आपको इसमें अलग-अलग तरीके से खेलना आना चाहिए। अगर शुरुआत में कुछ विकेट गिर गए तो आपको संयम के साथ खेलना होगा, मध्य ओवरों में रन निकालने होंगे और आखिरी ओवरों में टी20 वाला रवैया अपनाना होगा। ‘ उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, टीम प्रबंधन ने मुझे वनडे क्रिकेट के बारे में जो बताया है, मैं उसे लागू करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं उस विश्वास को बनाये रखने की कोशिश करूंगा जो टीम को मुझ पर है।’

संबंधित खबरें...

Back to top button