
फिल्म ‘आशिकी’ को लगभग 33 साल हो चुके हैं। ‘आशिकी’ के बाद मैंने महेश भट्ट के साथ 6 फिल्में और की हैं, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी हम वो चीज नहीं ला सके जो ‘आशिकी’ में थी। न तो ‘आशिकी’ जैसी फिल्म अब बन सकती है और न ही वैसी पहचान और शोहरत दोबारा मिलेगी। यह बात फिल्म अभिनेता और बिग बॉस सीजन-वन के विजेता रहे राहुल रॉय ने आईएम भोपाल से विशेष चर्चा में कही। वे शुक्रवार को भोपाल आए हुए थे।
राहुल रॉय ने कहा कि फिल्म और वेब सीरीज का प्लान चल रहा है और उसी के लिए भोपाल आया हूं। इनकी शूटिंग भी भोपाल में की जाएगी। कह सकते हैं कि मैं भोपाल से फिल्मों में वापसी करने जा रहा हूं। राहुल ने कहा कि भोपाल काफी अच्छी जगह है, यहां पर अच्छा डेवलपमेंट हो रहा है।
अब मुझे समझ नहीं आता बिग बॉस
‘बिग बॉस’ इंटरटेनमेंट का जरिया तो बन गया है, लेकिन अब यह पहले जैसा नहीं रहा। ‘बिग बॉस’ का पहला सीजन मुझे समझ आया, मैंने उसमें हिस्सा लिया और विजेता भी बना लेकिन अब मुझे बिग बॉस समझ नहीं आ रहा है। उसमें कंटेस्टेंट ऊटपटांग हरकतें करते हैं। सलमान खान को लेकर उन्होंने कहा कि सलमान बहुत अच्छा व्यक्ति है। मैं जब बीमार था तो मैंने उन्हें कभी बोला नहीं था कि तुम मेरी मदद करो, लेकिन उन्होंने मेरी मदद की। मैं सलमान के लिए जो भी बोलूं वह बहुत कम है।
आशिकी के सीक्वल में नहीं मिले रोल
राहुल रॉय ने कहा कि ‘आशिकी’ के बाद उसके दो सीक्वल आ चुके हैं, उसके लिए मुझे कोई रोल ऑफर नहीं हुए हैं। लोग कहते हैं कि ‘आशिकी’ के सीक्वल में मुझे रोल ऑफर हुए हैं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं कहा और ना ही मुझे कोई रोल ऑफर हुआ।
देखें VIDEO –