
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तेज रफ्तार का कहर…
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) विनय गौतम ने बताया कि दुर्घटना तब हुई, जब ये लोग एक कार से हरिद्वार जा रहे थे। कार पूरी स्पीड में थी, तभी ड्राइवर का कार से संतुलन हट गया और गाड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसा छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान दिल्ली के कुणाल (23), शिवम त्यागी (22), पारस शर्मा (18) , धीरज (22), विशाल (20) और मेरठ के अमन (22) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद भाग गया, जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।