
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच अब बागेश्वर धाम की परिक्रमा मार्ग के पास से अवैध कट्टे के साथ एक मुस्लिम युवक गिरफ्तार किया गया है। युवक को लेकर आशंका है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था।
पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ करने में लगी हुई है।
शिवपुरी का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम के परिक्रमा मार्ग पर हजारों लोगों की भीड़ के बीच 18 जून की शाम करीब 8 बजे एक युवक कट्टा लेकर घूम रहा था। श्रद्धालुओं ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को दबोचकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कट्टा बरामद हुआ। युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रज्जन खान बताया, जो इंद्रपूरी कॉलोनी वार्ड 28 शिवपुरी का रहने वाला है।
आर्म्स एक्ट का दर्ज किया मामला
पुलिस ने युवक के पास से 315 बोर का अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए है। थाना बमीठा पुलिस ने अपराध क्रमांक 215/23 में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, रज्जन खान के पास कट्टा रखने का लाइसेंस नहीं मिला है। वह किस मकसद से बागेश्वर धाम आया था। उसके पास कट्टा कहां से आया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बागेश्वर धाम बड़ी संख्या में जाते हैं श्रद्धालु
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते रहते हैं। इसे देखते हुए बागेश्वर धाम मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अब मुस्लिम युवक के हथियार के साथ बागेश्वर धाम परिसर में घुसने से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है।
लोग जता रहे ये आशंका
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा हिंदू राष्ट्र बनाने के बायानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई लोगों की हिंदू धर्म में वापसी भी कराई है। इसलिए लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं युवक धीरेंद्र शास्त्री पर हमला करने तो नहीं आया था।
धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ाई सुरक्षा
बता दें कि मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा पिछले दिनों बढ़ा दी गई थी। सरकार की तरफ से उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ समय पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। ऐसे में अब सरकार की ओर से उनको Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली है।
ये भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को भी बना देंगे हिंदू राष्ट्र; POK को राम की जरूरत