
बोका चिका (टेक्सास)। एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने अपने स्टारशिप रॉकेट की सातवीं टेस्ट फ्लाइट लॉन्च थी, जो पूरी तरह सफल नहीं हो सकी। ये रॉकेट आसमान में ही फट गया। स्पेसएक्स ने कहा कि टेक्सास के बोका चिका से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अंतरिक्ष यान के छह इंजन एक-एक करके बंद हो गए। साढ़े 8 मिनट बाद ही अंतरिक्ष यान से संपर्क टूट गया। शेयर की वीडियो: एलन मस्क ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि शिप और बूस्टर के ज्यादा उन्नत वर्जन लॉन्च के लिए तैयार हैं। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा – आॅक्सीजन में लीकेज के कारण एक्सेस प्रेशर बन गया था।