अंतर्राष्ट्रीयटेक और ऑटोमोबाइल्स

Elon musk के प्राइवेट जेट पर नजर रखने वाला अकाउंट ट्विटर ने किया सस्पेंड, पहले कही थी ये बात

कैलिफोर्निया।  ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon musk) ने प्राइवेट जेट से जुड़ी यात्राओं की जानकारी देने वाले एक ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक @elonjet नाम वाले इस ट्विटर अकाउंटर को क्लिक करने पर यह सस्पेंडेड दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने ट्विटर के नियमाें का उल्लंघन करने पर इसे सस्पेंड किया है। सबसे अहम बात ये है कि मस्क ने पिछले महीने कहा था कि वह अपने प्राइवेट जेट पर नजर रखने वाले अकाउंट को भी बैन करने के पक्ष में नहीं हैं।

2020 से चल रहा था अकाउंट

इस अकाउंट को जैक स्वीनी नाम के शख्स चलाते हैं। यह अकाउंट जून 2020 से एक्टिवेट है। उनका कहना है कि मुझे भी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मेरा अकाउंट सस्पेंड होने की जानकारी मिली। मैंने पड़ताल की तो देखा कि ट्विटर पर मेरे अकाउंट में मैसेज आ रहा था कि ‘समीक्षा के बाद हमने पाया कि आपके अकाउंट ने टि्वटर के नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए आपके अकाउंट को स्थायी रूप से रीड ओनली मोड में किया जा रहा है।’

क्या है रीड ओनली मोड

रीड ओनली मोड का मतलब यह है कि जैक स्वीनी अपने अकाउंट पर आने वाले या टैग किए गए ट्वीट्स को पढ़ तो सकते हैं, लेकिन कुछ लिख नहीं सकते। स्वीनी का कहना है कि उन्हों ट्विटर के माध्यम से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्वीनी का कहना है कि मस्क ने ट्विटर डील पूरी करने के बाद कहा था कि इस मंच पर बोलने की आजादी होगी। लेकिन यह कैसी आजादी है। यह तो उनके बयान के उलट है।

क्या करते हैं स्वीनी

स्वीनी एलन मस्क के प्राइवेट जेट के डेटा और गतिविधि पर नजर रखते थे। वह मस्क के प्राइवेट जेट की गतिविधि में परिवर्तन होने पर इसे ऑटोमैटिक तरीके से बदल देते थे। एलन मस्क को संभवत: यह पसंद नहीं आया, इसीलिए उन्होंने स्वीनी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया।

2021 में दिया था अकाउंट बंद करने का ऑफर

स्वीनी का दावा है कि मस्क ने उन्हें 2021 में अपना बॉट अकाउंट बंद करने के लिए 5,000 डॉलर का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया। स्वीनी इसके एवज में 50 हजार डॉलर यानी करीब 41 लाख रुपए मांग रहे थे। लेकिन मस्क इसके लिए राजी नहीं हुए।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button