ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

संगीत विवि में शनिवार को नहीं लगती कक्षाएं, छात्रों का हो रहा नुकसान

ग्वालियर। प्रदेश के इकलौते राजा मानसिंह संगीत व कला विवि में न तो परीक्षाएं समय पर हो रही हैं और न रिजल्ट आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी विवि में शनिवार को कक्षाएं नहीं लगतीं, क्योंकि इस दिन विवि बंद रहता है, जबकि शहर के जीवाजी विवि की अध्ययनशालाओं, कृषि कॉलेज, प्राइवेट-सरकारी कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई होती है। प्रदेश सरकार ने कोविड काल में सरकारी दफ्तरों में काम के छह दिनों को पांच कर दिया था और यह आदेश अभी भी जारी है, लेकिन सरकार ने सप्ताह में सिर्फ पांच दिन कक्षाएं लगाने का फरमान किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए लागू नहीं किया है, मगर इसके बाद भी संगीत विवि में सोमवार से शुक्रवार तक ही कक्षाएं लगती हैं।

शहर के दूसरे सरकारी व प्राइवेट विवि में सोमवार से लेकर शनिवार तक पढ़ाई होती है, लेकिन संगीत विवि शनिवार को बंद रहता है। इससे छात्रों का नुकसान हो रहा है। इस मामले में संस्कृति मंत्री से बात की जाएगी। -चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार, ईसी मेंबर संगीत विवि

शनिवार को कक्षाएं लगाने को लेकर संस्कृति मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा जाएगा। यह बात सही है कि कक्षाएं न लगने से छात्रों को नुकसान हो रहा है। दिनेश पाठक, -कुलसचिव संगीत विवि

शनिवार को कक्षाएं नहीं लगने के मामले में कुलसचिव से बात की जाएगी। अगर कक्षाएं शुरू नहीं होती हैं तो आंदोलन किया जाएगा। -वंश माहेश्वरी, छात्र नेता एनएसयूआई

सरकार ने कोविड काल में दफ्तरों के कार्यालयीन दिनों में एक दिन की कटौती की है, लेकिन कक्षाएं एकेडमिक मामला है और इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। संगीत विवि में शनिवार को कक्षाएं नहीं लगती हैं तो इस प्रकरण को कार्यपरिषद की बैठक में उठाया जाएगा। -विकास दवे,ईसी मेंबर

संबंधित खबरें...

Back to top button