भोपालमध्य प्रदेश

हादसा या आत्महत्या! सागर में SAF के हेड कांस्टेबल का शव कुएं में मिला, जानें क्या है पूरा मामला

मप्र के सागर जिले में एक एसएएफ के हेड कांस्टेबल का शव पुलिस लाइन में बने कुएं में मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। घटनास्थल पर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: सागर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं : बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, दूल्हे के पिता समेत 2 की मौत, 15 बाराती घायल

कुएं में मिला हेड कांस्टेबल का शव

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एसएएफ हेड कांस्टेबल का शव कुएं में मिला है। हेड कांस्टेबल अगस्तुक तिग्गा (50) निवासी मुरैना एसएएफ की पांचवीं बटालियन में पदस्थ थे। वे पुलिस लाइन में रिजर्व फोर्स के तौर पर तैनात थे। हेड कांस्टेबल अगस्तुक तिग्गा पुलिस लाइन में बने कुएं में लगी मोटर को चालू एवं बंद करने का काम भी करते थे। उनके पास ही पंप की चाबी रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया है।

परिजनों के आने के बाद होगा पीएम

पुलिस ने इस घटनाक्रम की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दे दी है। सूचना के बाद परिवार वाले मुरैना से सागर के लिए रवाना हो गए हैं। वही एसएएफ हेड कांस्टेबल की मौत हादसे में हुई या फिर आत्महत्या की। इसकी जांच पुलिस कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। परिवार के सदस्यों के आने के बाद पीएम कराया जाएगा। साथ ही मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button