
भोपाल। बहन के प्रेमी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने आरोपी की बहन से रेप किया था। जिसको लेकर दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी। बीते दिन आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर बहन के प्रेमी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से आरोपी फरार था, पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही आरोपी सोनू आठिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया।
क्या है पूरा मामला
रेप पीड़िता का 20 वर्षीय भाई काम पर जाने के लिए घर से निकला था। वह ईदगाह हिल्स संजय नगर में मजदूरी करता है। उसके साथ एक दोस्त भी था। रास्ते में उन्हें मोहल्ले में ही रहने वाला बहन से रेप का आरोपी सोनू सूर्यवंशी मिल गया। दोनों ने उस पर चाकू-छुरी से हमला कर दिया। आरोपी ने मृतक सोनू की पीठ और कमर पर एक के बाद एक छुरी से कई वार किए और युवक को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक सोनू सूर्यवंशी गोयल धाम में किराए के मकान में रहता था और संजय नगर में मजदूरी करता था। आरोपी का नाम सोनू आठिया, जबकि मरने वाले का नाम सोनू सूर्यवंशी था।
#भोपाल : बहन के प्रेमी की हत्या करने वाले आरोपी को #शाहजहांनाबाद_पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार, देखें #VIDEO #Bhopal #Crime @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/AzXskEV5LL
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 1, 2024
प्रेम प्रसंग का था मामला
पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे। सोनू का आरोपी की बहन से प्रेम-प्रसंग था। लड़की ने करीब डेढ़ साल पहले सोनू के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। इसी कारण दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी। वहीं, मृतक सोनू के चाचा घनश्याम रैकवार ने बताया था कि भतीजा मजदूरी करता था, उसका आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी कारण उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें-भोपाल में मर्डर का सनसनीखेज मामला : युवती से रेप, भाई ने की आरोपी की हत्या; चाकू से कई वार किए, आरोपी फरार