
सिलवानी। सिलवानी तहसील के ग्राम खमेरा में पुरानी पारिवारिक जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद खोड़ा बागड़ लगाने को लेकर हुआ, जो बढ़ते हुए खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक पक्ष के हमले में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है।
लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष
जानकारी के अनुसार सिलवानी से 12 किमी दूर बसे ग्राम खमेरा में सोमवार को यादव समाज के दो पक्षों में पुराने पारिवारिक जमीनी रंजिश के चलते खोड़ा बागड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया। देखते- देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष लाठी, डंडा लेकर आमने सामने आ गए। इस खूनी संघर्ष में कन्हैयालाल यादव पिता शालिग्राम यादव उम्र 36 साल की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हाॅस्पिटल सिलवानी भेजा। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सात लोगों पर आरोप
मृतक के पिता शालिग्राम यादव एवं भाई रविंद्र यादव का आरोप है कि कन्हैयालाल की हत्या भूपेंद्र पिता धनीराम रमपुरा, अभिषेक, बृजेंद्र, राजेंद्र, संजय, प्रीतिबाई, संध्याबाई ने की है। थानाप्रभारी भारतसिंह से इस संबंध में बात की गई, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया।