
सोमवार सुबह मदनमहल कालीमठ के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंदिर के पास रहने वाली एक महिला का शव उसके घर पर अजीबोगरीब स्थिति में मिला। मदनमहल पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची, जहां मृतिका की पहचान 66 वर्षीय केसर चौकसे पति भगवानदास चौकसे के रूप में हुई।
तार से बंधे हुए थे पैर
मदनमहल पुलिस के मुताबिक महिला का शव खून से सना हुआ था। उसके मुंह पर तकिया ढंका हुआ था, जबकि पैर तार से बंधे हुए थे। प्रारंभिक जांच में पूरा मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मदनमहल पुलिस का कहना है कि महिला का शव जिन परिस्थितियों में मिला है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी ने चोरी या लूटपाट के उद्देश्य से महिला को मौत के घाट उतार दिया।

हर एंगल से होगी जांच
मदनमहल पुलिस ने बताया कि मृतिका का बेटा सोनू चौकसे अमेरिका में रहता है और लंबे समय से वह घर पर बात नहीं कर रहा था। वह अपने पिता भगवानदास की मौत पर भी जबलपुर नहीं आया था। पुलिस हत्या के इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और दावा है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
घर का सामान बिखरा हुआ मिला
मृतिका के कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि वे भी कालीमठ के पास रहते हैं। उन्हें सुबह किराएदारों ने सूचना दी कि केसर संदिग्ध अवस्था में कमरे में पड़ी हुईं हैं। अंदर जाकर देखा तो दोनों अलमारियां भी खुली हुईं थीं, जिसका सामान बिखरा हुआ था।
यह भी पढ़ें – आय से अधिक संपत्ति के मामले में सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर छापा