भोपालमध्य प्रदेश

मुरलीधर राव ने कहा- कांग्रेसी नेता पाकिस्तान और उग्रवादियों के दोस्त होते हैं, CM शिवराज बोले- युवाओं के सहयोग से बनेगा आत्मनिर्भर MP

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर मध्य प्रदेश युवा नीति-2023 एवं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पर आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम शनिवार केा आयोजित हुआ। मुरलीधर राव ने कहा, कांग्रेस भारत विरोधी शक्तियों को संरक्षण देने का काम कर रही है, जिससे युवाओं को लड़ना है। कांग्रेसी नेता पाकिस्तान और उग्रवादियों के दोस्त होते हैं। सीएम ने कहा, कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वादा किया, लेकिन उनका भत्ता लॉलीपॉप था। भाजपा की सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है।

इंदौर हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार एवं सांसद कविता पाटीदार मौजूद रहीं। बैठक के अंत में इंदौर हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया चालू है : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ढोल बजाने और ढोर चराने का काम दिया। लेकिन, भाजपा की सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। हम युवाओं को रोजगार दे रहे हैं, प्रदेश में 1 लाख नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया चालू है। दूसरी ओर हम युवाओं को उद्यम क्रांति जैसी योजनाओं से स्वरोजगार दे रहे हैं।

युवा लर्न भी करेंगे और अर्न भी करेंगे : सीएम

सीएम ने कहा, कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वादा किया, लेकिन उनका भत्ता लॉलीपॉप था। हम बेरोजगारी भत्ते के पक्षधर नहीं है। हमने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना बनाई है। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़कर कौशल सीखेंगे, वे लर्न भी करेंगे और अर्न भी करेंगे। जिसमें युवाओं को हर माह कम से कम 8 हजार रूपए दिए जाएंगे एवं प्रतिष्ठान अपनी ओर से अलग से भी राशि देंगे। युवाओं के सहयोग से ही नए और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण होगा।

2003 से पहले और आज के मप्र का अंतर बताएं : राव

पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि युवा मोर्चा संगठन के प्रत्येक कार्य में नंबर वन रहता है। पूर्व में आयोजित हरा-भरा मध्य प्रदेश, खेलेगा मध्य प्रदेश और खिलते कमल जैसे अभियानों के आयोजन में युवा मोर्चा नंबर वन रहा है। इसी प्रकार विधानसभा 2023 में 200 पार के संकल्प को पूरा करने में भी मोर्चा नंबर वन रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच जाकर यह बताने की जरूरत है कि 2003 से पहले के मध्य प्रदेश और आज के मध्य प्रदेश में क्या अंतर है। आज प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकसित और समृद्ध राज्य की श्रेणी में खड़ा है।

कांग्रेसी नेता पाकिस्तान और उग्रवादियों के दोस्त होते हैं : राव

राव ने कहा कि कांग्रेस भारत विरोधी शक्तियों को संरक्षण देने का काम कर रही है, जिससे युवाओं को लड़ना है। कांग्रेसी नेता पाकिस्तान और उग्रवादियों के दोस्त होते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को सशक्त हथियार बनाते हुए इन राष्ट्रविरोधी ताकतों को पराजित करने का काम करें एवं सरकार व संगठन के अच्छे कार्यों को प्रसारित करें।

2023 की फिल्म के हीरों युवा मोर्चा के नौजवान होंगे : वीडी शर्मा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन के कार्यों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज के सरोकार हों, चाहे जनसेवा के कार्य हों, युवा मोर्चा कार्यकर्ता हमेशा प्रथम पंक्ति में खड़ा होता है। युवाओं के सपनों को पंख देने में युवा नीति मील का पत्थर साबित होगी। युवा चौपालों के माध्यम से मोर्चा कार्यकर्ता युवाओं को पार्टी की रीति-नीति और मध्य प्रदेश सरकार की युवा नीति से अवगत कराएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास जताते हुए कहा कि 2023 और 2024 के चुनावों में युवा मोर्चा प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के साथ इतिहास बनाने का काम करेगा। प्रदेश के 98 प्रतिशत बूथों को डिजीटल बनाने में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 2023 की फिल्म के हीरों युवा मोर्चा के नौजवान होंगे।

युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं को जोड़े : हितानंद

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संघर्ष के साथ सफलता अर्जित की है। आज पार्टी पन्ना समिति बनाने में भी सक्षम है, क्योंकि जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित है। उन्होंने मोर्चा कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि आपने जो सुझाव कलेक्शन किए थे, उनका सिलेक्शन हो चुका है और अब उन्हें युवाओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी है। युवा चौपालों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे युवाओं और नवमतदाताओं को जोड़ने का काम करें।

संगठन विस्तार में जुटें युवा कार्यकर्ता : पाटीदार

पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि युवा मोर्चा प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य कर रहा है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिलती है। युवाओं को कनेक्ट करने के लिए विभिन्न अभियान चला रहा है क्योंकि युवा ही बूथ की असली ताकत हैं। बूथ को डिजीटल बनाने और में भी मोर्चा के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि हमें प्रवास में तेजी लाकर आने वाले समय में संगठन के विस्तार के लिए कार्य करना है।

प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाना : पंवार

वैभव पंवार ने युवा नीति लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह युवा नीति युवाओं को सशक्त और समृद्ध करने में सहायक होगी। उन्होंने मोर्चा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि 57 जिलों के 1043 मण्डलों में युवा नीति हेतु विभिन्न वर्गों के 8978 युवाओं ने अपने सुझाव दिये, जिन्हें सरकार द्वारा युवा नीति में शामिल किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाना, उनमें क्षमताएं विकसित करना एवं युवाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाना भी भाजपा सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह युवा नीति सभी वर्गों के युवाओं को लाभ पहुंचाएगी। युवा नीति लागू होने के बाद युवा मोर्चा संगोष्ठियों के माध्यम से इस नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं से युवाओं को अवगत कराएगा।

ये भी पढ़ें: ‘नशे पर नैतिक अंकुश’ : MP में आज से शराब अहाते बंद, CM शिवराज बोले- मां-बहन और बेटियों पर मंडराता था सुरक्षा का संकट

संबंधित खबरें...

Back to top button