ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मुंगावली में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, सरकारी आवास में नामांतरण के लिए घूस लेते वक्त लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

अशोकनगर। जिले की मुंगावली में गुरुवार सुबह लोकायुक्त की ग्वालियर टीम ने एक पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी राजेश श्रीवास्तव ने एक किसान से जमीन के नामांतरण के एवज में घूस मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सागर जिले के पड़राई गांव के निवासी बाबू सिंह दांगी ने अशोकनगर जिले के बहादुरपुर तहसील के ग्राम नानोटी में खेती की जमीन खरीदी थी। इस जमीन के नामांतरण के एवज में ही पटवारी 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। बाबू सिंह दांगी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से की, जिसके बाद पुलिस ने इसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

मुंगावली से हुआ अरेस्ट

लोकायुक्त पुलिस के दल ने प्लान बनाकर किसान को रिश्वत की रकम देकर पटवारी के मुंगावली की तुलसी कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर भेजा। जैसे ही पटवारी ने अपने आवास पर घूस की रकम ली, वैसे ही ग्वालियर से गए लोकायुक्त पुलिस के दल ने उसे ट्रेप कर लिया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने घूस की रकम के साथ पकड़ाए पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए लोकायुक्त का दल पटवारी को लेकर स्थानीय पुलिस थाने भी पहुंचा।

फरियादी ने दी थी पुलिस को रिकॉर्डिंग

लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र ऋषिश्वर के अनुसार फरियादी ने जो जमीन खरीदी थी, उसकी रजिस्ट्री करा ली थी। इसके साथ ही जमीन के नामांतरण को लेकर पटवारी राजेश श्रीवास्तव को आवेदन दिया था, जिस पर पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। फरियादी ने लगभग एक माह पहले पटवारी के साथ रिश्वत की मांग की बातचीत रिकॉर्ड कर लोकायुक्त पुलिस को दे दी थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद… दुकान में घुसकर महिलाओं के साथ की अभद्रता, देखें CCTV फुटेज

संबंधित खबरें...

Back to top button