अन्यमनोरंजनराष्ट्रीय

कॉमेडियन Munawar Faruqui का शो कैंसिल, दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट- इलाके का माहौल होगा खराब!

दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को दिल्ली में शो करने की इजाजत नहीं दी है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने यूनिट को रिपोर्ट देते हुए कहा था कि मुनव्वर के शो से ‘इलाके के सांप्रदायिक सौहार्द्र पर असर पड़ेगा।’ उनका शो 28 अगस्त 2022 को दिल्ली के सिविक सेंटर में होने वाला था। विश्व हिंदू परिषद ने भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर इस शो को कैंसिल करने की मांग की थी।

क्यों विवादों में हैं मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी एक फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, बीते कुछ समय से वह विवादों से घिरे हुए हैं। फारुकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं की हंसी उड़ाने व उनके बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे हैं। पिछले हफ्ते मुनव्वर फारूकी का बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हुआ था।

बता दें कि, मुनव्वर फारूकी को कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में देखा गया था। इस शो में मुनव्वर ने कई सेलेब्स को पीछे छोड़ जीत हासिल की थी। हालांकि इससे उनके कॉमेडी करियर को खास फायदा नहीं हुआ।

इंदौर से हुई थी विवाद की शुरुआत

मुनव्वर फारूकी को लेकर विवाद की शुरुआत पिछले साल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से हुई थी। यहां उन्होंने अपने ‘स्टैंडअप कॉमेडी शो’ में हिंदू देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में हंगामा मचाया था और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस ने फारुकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फारुकी को एक माह बाद जेल से रिहा किया गया था।

फारुकी ने ये टिप्पणियां की थीं

इंदौर में फारुकी की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें फारुकी भगवान राम और माता सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी करते नजर आए। उनके कथित वीडियो में वे कहते हैं ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ…. अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं, मैं खुद 14 साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूं गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है, इसलिए 14 पर आकर रुक गई।’

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह को कॉमेडी करानी है तो राहुल गांधी को बुलवा लें : नरोत्तम मिश्रा

संबंधित खबरें...

Back to top button