राष्ट्रीय

मुंबई के होटल को उड़ाने की धमकी, आरोपी बोला- ‘4 जगह रखे हैं बम… 5 करोड़ दो तब करुंगा डिफ्यूज’

मुंबई में आतंकी हमले को लेकर पुलिस को लगातार धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। हाल ही में शहर की ट्रैफिक पुलिस के वहॉट्सएप पर 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली थी। वहीं अब एक फेमस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल मालिक से 5 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई है। पैसा नहीं देने पर होटल में 4 जगहों पर बम प्लांट करने की धमकी दी गई है।

इस फाइव स्टार होटल को उड़ाने की मिली धमकी

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात शख्स ने मुंबई के फाइव स्टार होटल ‘द ललित’ को कॉल कर बताया की वहां चार जगह बम रखा गया है। इसके बाद कॉलर ने होटल प्रशासन से बमों को डिफ्यूज करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और सारे होटल की तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला।

फाइव स्टार होटल ‘द ललित’

जिसके बाद सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रंगदारी और धमकी देने के मामले में IPC की धारा 385,336, और 507 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल पता लगा रही है कि जिस नंबर से फोन आया वह किसका है।

26/11 जैसे हमले की धमकी

मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को हाल ही में 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा, जिसमें बताया है कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किए जाने की आशंका है। व्हाट्सएप पर आए मैसेज में लिखा था, ‘मेरी जांच करोगे तो लोकेशन पाकिस्तान दिखाएगी, लेकिन धमाका मुंबई में होगा।’ इसमें बताया गया है कि भारत में छह लोग इस घटना को अंजाम देंगे। फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- 26/11 Mumbai Attack: जब आतंकियों की कायराना हरकत से कांप उठी थी मायानगरी, तीन दिन तक चला था खूनी खेल

क्या लिखा था मैसेज में?

ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल के नंबर पर +923029858353 नंबर से आए वाट्सएप मैसेज में लिखा था- जी मुबारक हो, मुंबई में हमला होने वाला है। ये हमला 26/11 की नई ताजी याद दिलाएगा। इसमें 7 मोबाइल नंबर भी शेयर किए गए हैं। इसके आगे लिखा है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। मैसेज में लिखा कि यूपी एटीएस मुंबई को उड़वाना चाहती है, इसमें कुछ इंडियन मेरे साथ हैं। मैसेज में इनमें से कुछ के नाम भी शेयर किए गए।

ये भी पढ़ें- रूस में IS का आत्मघाती आतंकी गिरफ्तार, BJP के बड़े नेता के खिलाफ रच रहा था हमले की साजिश

मैसेज में अजमल कसाब का भी जिक्र

मैसेज में लिखा कि मेरा एड्रेस यहां का शो करेगा, लेकिन धमाका मुंबई में होगा। हम लोगों का कोई ठिकाना नहीं होता, लोकेशन आपको आउट ऑफ कंट्री ट्रेस होगी। इसके साथ इसमें उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर का भी जिक्र किया गया, जिसमें सर तन से जुदा वाली बात कही गई। इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला और अमेरिका के हमले का भी जिक्र किया गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button