ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई में सोसायटी में बकरा लाने पर विवाद : कुर्बानी के लिए दो बकरे लाया था परिवार, लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई की एक सोसाइटी में बकरे लाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, मुंबई के मीरा रोड इलाके में JP इंफ्रा सोसायटी में एक परिवार कुर्बानी के लिए दो बकरे ले आया। जिसका सोसायटी के अन्य लोगों ने विरोध किया। इस दौरान लोगों ने कभी हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्रीराम के नारे लगाए। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाया गया। जिसके बाद मामला शांत करवाया गया। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बकरे लाते समय कैमरे में हुए कैद

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें परिवार के लोग बकरे लेकर लिफ्ट से निकलते नजर आ रहे हैं। लिफ्ट के पास लगे कैमरे में ये घटना कैद हो गई। जिसके बाद वीडियो सामने आने पर सोसायटी के लोगों ने इसका विरोध कर प्रदर्शन किया। बता दें कि, बकरीद के मौके पर कुर्बानी की परंपरा है, इसी के चलते सोसाइटी में बकरा लाया गया था।

सोसायटी के लोग बोले- फ्लैट में बकरे काटना सही नहीं

जानकारी के अनुसार, मोहसिन शेख नाम का एक शख्स बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरे लेकर आया था। जिसकी जानकारी मिलने पर सोसायटी के बाहर लोग जमा हो गए और बकरे बाहर ले जाने के लिए प्रदर्शन करने लगे। पहले तो लोगों ने बकरा लाने वाले परिवार से बकरा हटाने को कहा। जब परिवार नहीं माना, तो विवाद हंगामे में बदल गया।

लोगों का कहना था कि, हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन फ्लैट में बकरे काटना सही नहीं है। सोसाइटी में बच्चे भी रहते हैं, कुर्बानी से उन्हें बुरा लगेगा। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और सोसायटी के लोगों के बीच भी नोकझोंक भी हुई।

इस मामले को लेकर पुलिस ने कही ये बात

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नियमों के मुताबिक, किसी फ्लैट में बकरे की कुर्बानी नहीं दी जा सकती है। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, इस सोसायटी में 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं।

बकरा लाने वाले मोहसिन का कहना है कि, हर साल बिल्डर हमें बकरा रखने के लिए जगह देता था। लेकिन इस बार बिल्डर का कहना था कि जगह नहीं है। सोसायटी से भी बकरा रखे जाने के लिए जगह मांगी, लेकिन सोसायटी की ओर से कोई जगह नहीं दी गई।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button