
उज्जैन। बाबा महाकाल सवारी में पुलिसकर्मी और पुजारी द्वारा श्रद्धालुओं के साथ की गई मारपीट के विरोध में किसान नेता छोटू बना और अन्य लोग पुलिस कंट्रोल रूम में भूख हड़ताल पर बैठ गए। वहीं पुलिसवालों ने भी इनका एक अलग ही अंदाज में स्वागत किया है।
मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
पिछले सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी में एक पुलिसकर्मी और पंडित द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। नाराज लोग इस पर ठीक ही प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। वहीं आज शाम को किसान नेता छोटू बना दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वही इनके साथ एक दर्जन से अधिक अन्य लोग भी भूख हड़ताल में शामिल हो गए।
पुलिसकर्मियों से आरती कराकर बांटा प्रसाद
भूख हड़ताल पर बैठे लोगों द्वारा भजन गाए जा रहे थे। इसे देखते हुए एसपी सचिन शर्मा ने इन लोगों के लिए भगवान की मूर्ति, हार फूल और प्रसाद के अलावा आरती के लिए थाली और दीपक की व्यवस्था कराई और आरती करने का निवेदन किया। लेकिन, भूख हड़ताली इस पर राजी नहीं हुए तो पुलिसकर्मियों से आरती कराकर प्रसाद बांटा गया।
#उज्जैन : #महाकाल सवारी में श्रद्धालुओं के साथ की गई मारपीट के विरोध में किसान नेता #छोटू_बना और अन्य लोग #पुलिस कंट्रोल रूम में भूख हड़ताल पर बैठ, पुलिसवालों ने आरती कर प्रसाद के रूप में बांटी मिठाई, देखें VIDEO#MPPolice #MPNews #PeoplesUpdate #Mahakal #Ujjian pic.twitter.com/enxQPllfAb
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 26, 2023
दोषियों पर कार्रवाई को लेकर अड़े
बाद में एसपी ने इन लोगों से मिलकर घटना पर खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी, लेकिन हड़ताल पर बैठे छोटू बना नहीं माने और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही।
(इनपुट- संदीप पांडला)