भोपालमध्य प्रदेश

ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला : फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ 2.35 लाख रुपए की ठगी

राजधानी भोपाल में ऑनलाइन धोखाखड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि पिपलानी में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ महिला समेत 3 आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश कराकर फायदा दिलाने का झांसा देकर 2.35 लाख ठग लिए। मैनेजर ने साइबर क्राइम ब्रांच में मामले को लेकर शिकायत की। इसके बाद साइबर क्राइम में जीरो पर मामला दर्ज कर डायरी पिपलानी थाने भेजी गई थी।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी

जानकारी के अनुसार, पिपलानी पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर जायसवाल निजी कंपनी में फाइनेंस मैनेजर हैं। उन्होंने अक्टूबर में अपना डीमेट खाता खुलवाया था। जिसके बाद से अल्फिया नाम की एक युवती उनको लगातार कॉल कर रही थी। वे शेयर मार्केट में निवेश करने की बात करती थी। उसकी बातों में आकर उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया था। फिर जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो महिला ने आनाकानी शुरू कर दी।

साइबर क्राइम ब्रांच में की शिकायत

बता दें कि महिला के 2 साथी सुल्तान और यश कुमार भी श्याम सुंदर से बात करते थे। जब मैनेजर को निवेश की रकम वापस नहीं मिली तो उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी।

भोपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button