मुंबई। क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज हो गई। कोर्ट ने कहा कि इस अदालत के समक्ष आवेदन विचारणीय नहीं है। इसलिए अंतरिम जमानत याचिका खारिज की जा रही है। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि जमानत की याचिका यहां मेनटेनेबल नहीं है। आरोपियों के वकीलों को सेशन कोर्ट जाना चाहिए था। अब सतीश मानशिदें आर्यन की जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अपील करेंगे।
कुछ दिन क्वारंटाइन सेल में रहेंगे
आर्यन खान और अन्य आरोपियों को आर्थर जेल में 3-5 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेल में रखा जाएगा। हालांकि, इनकी कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन जब भी कोई नया आरोपी इस जेल में आता है तो उसे कुछ दिनों तक इस क्वारंटीन सेल में रखा जाता है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को आर्थर जेल लाया गया। वहीं, कोर्ट के फैसले के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स अलग- अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
जॉनी लीवर का ट्वीट
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर ने इस मुश्किल समय में शाहरुख खान का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया है। अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोजी पोस्ट कर उन्हें अपना समर्थन दिया है।
— Johny Lever (@iamjohnylever) October 8, 2021
यूजर्स कर रहे सपोर्ट
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए आर्यन खान का सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा- शाहरुख खान की दुश्मनी बेटे आर्यन से निकाली जा रही है। वहीं, एक अन्य यूजर ने आर्यन का साथ देते हुए शाहरुख खान और आर्यन खान को हिम्मत दी और कहा कि हमारी दुआ आपके साथ है।
शाहरुख खान की दुश्मनी बेटे आर्यन से निकाली जा रही है
#AryanKhan @iamsrk @ANI— surjeet singh Rathore (@surjeetrathoree) October 8, 2021
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि हम सच के साथ खड़े है। आर्यन खान बेगुनाह नहीं है। एक और यूजर ने लिखा कि देश में आर्यन खान से बड़े कई मुद्दे मौजूद हैं, उन पर नजर रखनी चाहिए।
I stand for the right..!! #AryanKhan is not innocent..!! #AryanKhanDrugCase
The Nation is with NCB @narcoticsbureau#NationWithNCB#WeStandWithNCBAnd don't forget to #BoycottBollywood
continue the chain
@ItsSSR12
😜😜😜 https://t.co/AHjqT7ritQ— Siddharth Sharma (सनातनी) 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ (@itssmesid) October 8, 2021
देस मे #AryanKhan से बड़े मुद्दे हैं जो आंख उठाए खड़े हैं। उन पे नजर जानी चाहिए।
— परिंदा 🐦 (@amyy_rit) October 8, 2021
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
ड्रग्स केस में मुंबई की किला कोर्ट ने आर्यन खान समेत सभी आठ आरोपियों को गुरुवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। जांच एजेंसी एनसीबी ने कोर्ट से 11 अक्टूबर तक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने तुरंत ही जमानत याचिका दाखिल कर दी लेकिन 7 बजे के बाद कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई लेकिन आर्यन को जमानत नहीं मिल सकी।