मध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

MPTET 2022 : इस तारीख से शुरू होगी मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। MPTET परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर डेटशीट देख सकते हैं।

11 लाख उम्मीदवार परीक्षा में होंगे शामिल

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 11 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। लेकिन 1 से 8वीं तक के किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किए बिना शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं हो सकेगी।

इन शहरों में होगी परीक्षा

प्रदेश के 16 शहरों में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट शामिल है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होगा।

2 पालियों में परीक्षा का आयोजन

MPTET का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग के लिए एक घंटे पहले पहुंचना होगा। बता दें कि ये परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के नियम

  • परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है।
  • परीक्षा हॉल में प्रवेश के बाद उम्मीदवार परीक्षा खत्म होने पर ही बाहर निकल सकेगा।
  • डाउनलोड व मुद्रित किए गए प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकता है। निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की पात्रता होगी (नियमपुस्तिका के अनुसार) UIDAI द्वारा वेरीफाई होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
  • इसमें आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच और योग्यता में कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 50% अंक और 4 साल के साथ पास, डीएलएड/डीएड/एमएड अथवा इसके समकक्ष डिग्री, बीएलएड डिग्री BTC/स्पेशल BTC परीक्षा अनिवार्य है।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, लॉग-टेबल, आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button