भोपालमध्य प्रदेश

MP के IAS अधिकारी पी नरहरि कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में कोरोना के 19 केस मिले

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। भोपाल में एक डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद वरिष्ठ IAS अफसर पी नरहरि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें IAS अफसर पी नरहरि ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। लिखा, मुझे कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मैं अभी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट करें।

प्रदेश में 19 नए संक्रमित मिले

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि 13 दिन बाद भोपाल में सबसे ज्यादा 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं इंदौर में 7 मरीज मिले हैं। जिसमें एक 5 साल की बच्ची शामिल है। बैतूल में 2, जबलपुर में 1 मरीज मिला है।

भोपाल में 73 एक्टिव केस

बता दें कि 25 दिन में प्रदेश में 391 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 171 और इंदौर में 137 मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 73 है। जिनमें से 44 होम आइसोलेशन में और 29 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

5 से 16 साल के बच्चे संक्रमित

इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें जिले में 55 कोरोना एक्टिव केस हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां 12 दिन में 5 से 16 साल के 11 बच्चे भी संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें से 6 अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button