
भोपाल। प्रदेश का मौसम बदला-बदला लग रहा है। आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है। शाम को तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। बादलों से रात का तापमान बढ़ने से ठंडक में कमी आएगी।
राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के भीगने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और बादल छाए रहने के बावजूद दिन-रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। होली के बाद तेज गर्मी पड़ने की संभावना बन रही है।
#भोपाल : शनिवार को हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। आने वाले 1 से 2 दिनों तक #तापमान में राहत रहेगी : मौसम वैज्ञानिक #ममता_यादव।#MPWeatherUpdate #MPWeather #Rain #MPNews #PeoplesUpdate @IMDWeather pic.twitter.com/kWhXCPCxIM
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 4, 2023
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 4 मार्च को भोपाल में बादल छाने से दिन में गर्मी से राहत रहेगी। जबकि, बैरसिया इलाके में हल्की बारिश हो सकती है। अगले दिन यानी रविवार 5 मार्च को बादल छाए रहेंगे, यह क्रम लगातार चलता रहेगा और सोमवार को भी भोपाल में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। दिन में 34-36 डिग्री सेल्सियस और रात में तापमान 18-20 डिग्री के आसपास बना रहेगा। अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव से आने वाले 1 से 2 दिनों तक तापमान में राहत रहेगी। इससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। अभी जो वेदर सिस्टम सक्रिय है उसके असर से आने वाले दो दिनों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय होने वाला है। इससे अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके असर से राजस्थान में भी एक चक्रवातीय घेरा भी बन रहा है।
इसके असर से प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है। राजधानी में शनिवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी 48 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अगले 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवा के चलने के आसार रहेंगे।
इन जिलों पर दिखेगा असर
गौरतलब है कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। 4 और 5 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश की संभवना बनी हुई है।