भोपालमध्य प्रदेश

सद्गुरु जग्गी आज आएंगे भोपाल, लाल परेड मैदान पर होगा भव्य कार्यक्रम; इन रूट्स पर जाने से बचें

गुरुवार को सद्गुरु जग्गी वासुदेव मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आने वाले हैं। मिट्टी बचाओ जन जागरण अभियान के तहत शाम साढ़े 5 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इन रुट्स पर जाने से बचें

गुरुदेव गुप्त चौराहा से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य ट्रैफिक शाम 5 बजे से जरूरत के हिसाब से परिवर्तित रहेगा।

ये रास्ता रहेगा बंद

  • जीप/कार डीबी सिटी तिराहे से मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर चलेंगे।
  • पीएचक्यू तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर और पुराना मछली घर तिराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले वाहन बाणगंगा, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए जा सकेंगे।
  • यही व्यवस्था भारत टॉकीज से रोशनपुरा जाने वाले वाहनों की रहेगी।
  • टीटी नगर से नादरा बस स्टैंड जाने वाली मिनी एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड-1 से बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक, भारत टॉकीज से होकर आ-जा सकेंगी।

मिट्टी बचाने का संदेश देंगे सद्गुरु

30 हजार किमी की साइकिल यात्रा में यूके, यूरोप, मिडिल-ईस्ट होते हुए 27 देशों की यात्रा करके सद्गुरु जग्गी सागर, विदिशा, सांची होते हुए मोटर साइकिल से भोपाल आ रहे हैं। यहां पर वे मिट्टी बचाने का संदेश साझा करेंगे। इसके तहत जनअभियान परिषद एवं ईशा फाउंडेशन की ओर से लाल परेड मैदान पर मिट्टी बचाने के लिए जन-जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button