ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : भोपाल में खिली धूप, नए सिस्टम से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में हल्की बारिश की आशंका

भोपाल। प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अभी मौसम साफ है। पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बने रहने के साथ ही धूप-छांव वाली स्थिति बनी हुई है। राजधानी भोपाल और दूसरे जिलों में धूप खिली है। हालांकि बीच-बीच में बादल आ-जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने 21 सितंबर तक इसी प्रकार मौसम के बने रहने का अनुमान जताया है।

इन जिलों में हुई अति भारी बारिश

पिछले कई दिनों से रेड अलर्ट जोन में चल रहे प्रदेश के सभी जिले इससे बाहर आ गए हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश का अब कोई भी जिला रेड अलर्ट जोन में नहीं है। इंदौर, खरगोन, उज्जैन, खंडवा और बैतूल जैसे अधिकांश जिलों में अति से अति भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। इतना ही नहीं कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात भी बन गए थे।

भोपाल में खिल रही धूप

हालांकि, विभाग ने अनुमान जताया कि अभी भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके साथ पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों से धूप खिल रही है। यहां मौसम पूरी तरह से सामान्य नजर आया। 20 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।

फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, 22 सितंबर से प्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। 22 और 23 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 7 जिले अभी भी रेड जोन में बने हुए है। जिसमें भोपाल, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, दमोह, रीवा, सतना और सीधी जिले शामिल है। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जबकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 3 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका

प्रदेश के जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है। 22 और 23 सितंबर को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल और रीवा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। रीवा संभाग में अब तक सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button