ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 36 जिलों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि का रेड और ओरेंज अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। अप्रैल माह में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का दौर बना हुआ है। देर रात राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार को 36 जिलों में रेड और ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक के साथ 40 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी-तेज हवा चलने की संभावना है। इधर, बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

आज यहां बारिश और ओले के आसार

मौसम विभाग ने आज भी भोपाल, सागर, धार के मांडू, रतलाम, अलीराजपुर और उज्जैन में ओले गिरने का का अलर्ट जारी किया है। जबकि नीमच, मंदसौर, झाबुआ, इंदौर, बड़वानी के बावनगजा, दमोह, मऊगंज, कटनी, रीवा, सीधी, गुना, बैतूल, हरदा, आगर, खरगोन के महेश्वर, खंडवा के ओंकारेश्वर, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम, सतना के चित्रकूट, सिंगरौली, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में भी बारिश की संभावना है।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

भोपाल समेत उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में गुरुवार को जमकर ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से सब्जियों के खराब होने की खबरें सामने आई थी। जिसके चलते आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराकर मुआवजा देंगे। प्रदेश में कहीं भी जनहानि, पशु हानि या अन्य प्रकार किसी का नुकसान होगा, तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुले में रखे गेंहू को सुरक्षित जगह रखने के उचित इंतजाम हों।

इन जिलों में भारी बारिश के साथ ओले का अलर्ट

• 13 अप्रैल को विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम,बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, और पांढुर्णा जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना।
• 14 अप्रैल को बैतूल, रतलाम, उज्जैन, अनुपपुर और डिंडोरी, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, छतरपुर और पांढुर्णा जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना।
• 15 अप्रैल को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, टीकमगढ़, मैहर और पांढुर्णा जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, बारिश और आकाश से बिजली गिरने की संभावना।

एक साथ 5 मौसम प्रणालियां सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में वर्तमान में नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान के आसपास चक्रवात के रूप में सक्रिय है। पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मौजूद है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। गुजरात से होते हुए कर्नाटक तक एक द्रोणिका और मराठवाड़ा और उसके आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। अलग-अलग स्थानों पर बनी इन 5 मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है, जिससे बादल छाए हुए है और बारिश के साथ ओले की संभावना बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के वोटर्स की अंगुली पर लगेगी तीन करोड़ रुपए की स्याही

संबंधित खबरें...

Back to top button