ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी तेज… 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल। मानसूनी सिस्टमों के एक्टिव होने के चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 5 जिले बैतूल, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर और धार में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में रविवार से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

तेज बारिश से पूरा शहर तरबतर

राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में कल दिन में जोरदार बारिश हुई। इसके बाद रात में बारिश का सिलसिला थम गया। आज सुबह हल्की धूप के बीच आसमान में बादलों ने ढेरा डाले रहा और दोपहर बाद तेज बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। यहां अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। देखें वीडियो…

इन जिलों होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और धार जिलों में कहीं कहीं अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुर, कटनी, छिंदवाड़ा और पॉर्ढुना जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। सितंबर माह के पहले दिन से प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है, जो अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

इसलिए हो रही बारिश

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ और तेलंगाना के बीच एक मानसूनी सिस्टम सक्रिय है तथा मानसून ट्रफ प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है तथा एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय है। इन सभी मानसूनी सिस्टमों के चलते प्रदेश में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ गई हैं। इसका सर्वाधिक असर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम के हिस्से में देखने का मिल सकता है। अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश में भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Somvati Amavasya 2024 : सोमवती/पोला अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई डुबकी, घाटो पर तैनात होमगार्ड के जवान

संबंधित खबरें...

Back to top button