ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : बेमौसम बारिश और ओले का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, किसानों की बढ़ी चिंता

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच कई स्थानों पर बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। शनिवार शाम भोपाल सहित उज्जैन, इंदौर और चंबल संभागों के जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। कई जगह हवा की रफ्तार 70 से 75 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। जिसके चलते रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रवाह के चलते कई सिस्टम सक्रिय हैं तथा एक ‘ट्रफ’ लाइन भी मध्य प्रदेश से गुजर रही है, जिसके चलते प्रदेश भर में बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान खजुराहो में 33 मिमी, बालाघाट के मलॉजखंड में 16.4 मिमी, भोपाल शहर में 10. 4 मिमी, खंडवा में 8.1 मिमी, बैतूल 6.8 मिमी, गुना में 5. 4 मिमी, मंडला में 5. 2 मिमी, रतलाम में 5 मिमी, सागर में 4.1 मिमी, उज्जैन में 3 मिमी सहित नर्मदापुरम, सिवनी, रायसेन, दमोह, इंदौर, जबलपुर और राजगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में कल दिन भर बादल छाए रहे। रात में तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। इस बीच कुछ स्थानों में ओले भी गिरे हैं।

बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है तथा कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका है। प्रदेश में अगले दो दिनों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है।

अलर्ट किया जारी

जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर व चंबल संभागों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अंदेशा जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल में अगले चौबीस घंटों के दौरान भी इसी तरह के मौसम के बने रहने के अनुमान है।

क्या हो रही बारिश और ओलावृष्टि ?

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं, जिनकी वजह से 20 मार्च तक बारिश और ओलों के साथ ही तेज आंधी के हालात बनेंगे। 14 मार्च से ही प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। 16-17 मार्च से मौसम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया है। वहीं दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर है। 20 मार्च तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

ओलावृष्टि एवं वज्रपात के समय ये सावधानियां बरतें

  • घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button