ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

कूनो: दो चीतों को जंगल में छोड़ा

अब बाड़े में बचे 12 चीते और एक शावक

ग्वालियर। कूनो वन मंडल ने पारोंद क्षेत्र में दो चीतों नर और वायु को बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ा है। अब पारोंद क्षेत्र में सैलानी इन चीतों को देख सकेंगे। वैसे आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने चीते छोड़े जाने थे, लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया। वन विभाग के बाड़े में 14 चीते और एक शावक थे। इनमें से दो चीते कॉलर आईडी लगाकर जंगल में छोड़े गए हैं। अब कूनो में वन विभाग के पास बाड़े में 12 चीते और एक शावक शेष रह गए हैं।

कुछ दिनों तक दोनों चीतों को देखेंगे, सब ठीक रहा, तो उसके बाद सभी चीते जंगल में छोड़े जाएंगे। 17 सितंबर 2022 को आठ चीते नामीबिया से आए थे। शेष 12 बाद में साउथ अफ्रीका से कूनो अभयारण्य लाए गए थे। – उत्तम शर्मा, सीसीएफ

संबंधित खबरें...

Back to top button