MP Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम, आज से झमाझम बारिश, कई शहर होंगे भीगने को तैयार
Publish Date: 19 Mar 2025, 4:00 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है और रंग पंचमी से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के असर से जबलपुर और सागर संभाग सहित कई शहरों में झमाझम बारिश हो सकती है। बीते कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, और अब एक नया सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक दिव्या डी सुरेंद्रन के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। लेकिन अगले 24 से 48 घंटे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स और छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही ट्रफ लाइन के कारण 19 मार्च से बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जो 21 मार्च तक जारी रह सकता है। इससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सबसे ठंडा रहा ग्वालियर का मौसम
मंगलवार को नर्मदापुरम और खरगोन सबसे गर्म रहे, जहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया। खंडवा में 37.1 डिग्री, बड़वानी के तालुना में 36.7 डिग्री, रतलाम में 36.2 डिग्री और टीकमगढ़ में 36.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 15.6 डिग्री तक गिरा। भोपाल में 17.5 डिग्री, इंदौर में 20.4 डिग्री और जबलपुर में 17 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। शाजापुर का गिरवर इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान 12.9 डिग्री तक पहुंच गया।
मार्च में बारिश और तापमान के पुराने कई रिकॉर्ड
मार्च महीने में तापमान और बारिश के कई अहम रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं। साल 2021 में 30 मार्च को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जबकि 9 मार्च 1979 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज हुआ था। वहीं, मार्च में सबसे ज्यादा बारिश साल 2006 में 108.8 मिमी हुई थी।
प्रदेश में बदलते मौसम के बीच आगामी दिनों में और अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बारिश से जहां गर्मी में राहत मिलेगी, वहीं तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- इंदौर में रंग पंचमी पर बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, सीएम ने कैंसिल किया गेर में शामिल होने का प्रोग्राम