
भोपाल। नौतपा में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। झुलसा देने वाली तपिश में जहां लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी व तीव्र लू के प्रभाव से जनजीवन पर विपरीत असर पड़ा है। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर लगातार तीसरे दिन भी सबसे गर्म रहा। नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को यहां तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को 48.5 डिग्री एवं सोमवार को 48.7 डिग्री पारा रहा।
यहां रही प्रचंड गर्मी
प्रदेश के 12 स्थानों पर तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। पृथ्वीपुर के बाद खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दतिया और सतना में पारा 46.7 डिग्री रहा। जबकि सीधी में 46.6 डिग्री, ग्वालियर में 46.4 डिग्री, रीवा में 46.2 डिग्री, कल्याण पुर (शहडोल) और शिवपुरी में 46.0 डिग्री, नौगांव में 45.8 डिग्री, दमोह और टीकमगढ़ में पारा 45.5 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में पारा 46.4 डिग्री, भोपाल में 44.1 डिग्री, जबलपुर में 42.7 डिग्री, उज्जैन में टेम्प्रेचर 41.5 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन जिलों में चेतावनी की चेतावनी
राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित 19 जिलों में कल पारा 45 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक पहुंच गया। इसके साथ ही 4 शहरों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के सीधी और टीकमगढ़ जिले में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं तीव्र लू की संभावना के साथ ही इन स्थानों पर रात में गर्मी रहेगा। वहीं प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर जिले में कहीं-कहीं तीव्र लू चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो राजधानी भोपाल समेत, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, अशोकनर, शिवपुरी, श्योपुर, अनुपपूर, शहडोल, कटनी, पन्ना, सागर जिले में कहीं-कहीं लू के आसार हैं। जबकि गुना, उमरिया और दमोह जिले भी लू और रात के समय गर्मी का असर बना रह सकता है।
दिन के साथ रातें भी हो रहीं गर्म
लू और गर्म हवाओं के प्रभाव के चलते मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर बना हुआ है। दिन में प्रचंड गर्मी के बाद अब रात का पारा भी प्रदेश के कई हिस्से में बढ़ने लगा है, जिसके चलते रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश भर में भीषण गर्मी का दौर बना हुआ है। आने वालों कुछ दिनों तक यहां गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।
हीट स्ट्रोक की स्थिति में ऐसे करें बचाव
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हीट स्ट्रोक जानलेवा हो सकता है। तापघात की स्थिति में मरीज शॉक में चला जाता है। लू लगने की स्थिति में सबसे पहले मरीज को पानी पिलाकर शरीर के तापमान को कम करने के उपाय किए जाने चाहिए। सामान्य तापमान के पानी में कपड़े को भिगों कर शरीर पर मलना चाहिए। शरीर में पानी की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। साथी ही जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए।
आम जनता के लिए एडवाइजरी, करें ये उपाय
- धूप और प्यास से बचें
- पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, आम का पना पिएं
- दोपहर 12 से 3 के बीच न निकलें बाहर
- धूप में जाएं तो सिर ढका रहे, टोपी, गमछा, छतरी और दुपट्टे का करें प्रयोग
- तला हुआ और गरिष्ठ भोजन न करे, मादक पदार्थ, शराब, चाय और कॉफी का भी करें परहेज
- ज्यादा गर्मी होने पर ठंडे पानी से शरीर पोंछे या बार-बार करें स्नान
- टाइट और सिंथेटिक के बजाय ढीले-ढाले सूती कपड़ों का करें प्रयोग
One Comment