
भोपाल। मध्यप्रदेश में सीजन का पहला स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो चुका है। प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है। रविवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में भी झमाझम बारिश हो रही है। अगले 3 दिन पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल समेत 31 जिलों में बारिश को लेकर दो अलग-अलग अलर्ट जारी किए गए हैं।
कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
- सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम में बिजली गिरने के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
- भोपाल/बैरागढ़, हरदा, देवास, खंडवा/ओंकारेश्वर, खरगोन/महेश्वर, बुरहानपुर, शाजापुर, उज्जैन/महाकालेश्वर, बड़वानी/बावनगजा में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
- धार/मांडू के साथ इंदौर/एपी, रायसेन/भीमबेटका, पचमढ़ी, पांढुर्ना, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम/धोलावाड, राजगढ़, दक्षिण बालाघाट में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
- नीमच, मंदसौर, सिवनी, गुना, शिवपुरी में बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिले में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट है।
18 जिलों में येलो अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। भोपाल, राजगढ़, हरदा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सर्कुलेटरी सिस्टम के प्रभाव से बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, सौराष्ट्र गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। वहीं बंगाल की खाड़ी के आसपास लो प्रेशर एरिया है। मानसून ट्रफ प्रदेश के श्योपुर, दमोह, मंडला की तरफ से गुजर रही है। मानसून की ट्रफ जैसलमेर,दमोह, मंडला, रायपुर, अजमेर और ओडिशा के ऊपर बनी हुई है। महाराष्ट्र के ऊपर एक चक्रवातीय सर्कुलेटरी सिस्टम एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी से नमी भी आ रही है। इस कारण बारिश की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी रहेगी।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में निवेश की वर्षा : 17 हजार करोड़ के प्रस्ताव, 13 हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार
One Comment