
भोपाल। मध्यप्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश के कुछ शहरों का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से ऊपर तक दर्ज किया गया, वही रात में भी 17 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में 2-4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही धार, गुना, खरगोन, रतलाम, रीवा, शिवपुरी, नरसिंहपुर और उज्जैन जिले में रात के तापमान में करीब 3 डिग्री तक का उछाल आया।
दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है। इससे दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रविवार को ज्यादातर शहरों में पारा 30 से 34 डिग्री तक रहा। मंडला में 34 डिग्री और सिवनी में 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर, दमोह, खजुराहो, सागर, सतना, उमरिया, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शिवपुरी में 32 डिग्री और इससे अधिक रहा, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा 31 डिग्री के पार पहुंच गया। इससे दिन में गर्मी का एहसास हुआ।
बारिश होने के आसार नहीं
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। अबकी बार भी ऐसा ही है। इस वजह से पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं है।
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 20 फरवरी तक दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया आज से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की तरफ एक्टिव होने की संभावना है। इस वजह से 2-3 दिन बाद प्रदेश में भी दिन-रात के तापमान में फिर से गिरावट होने का अनुमान है। इससे पहले बढ़ोतरी ही देखने को मिलेगी।
One Comment