
भोपाल। गुजरात से भारी बारिश-बाढ़ के बाद चक्रवाती तूफान असना (Cyclone Asna) अब मध्य प्रदेश में अपना असर दिखाने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो चुका है और कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश का दौर बना रहेगा। राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए हैं। कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई।
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के हरदा, बैतूल, देवास, खरगोन और बुरहानपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि, राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला रहेगा। वहीं इंदौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, खंडवा, रायसेन, धार, सीहोर सहित 22 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, रीवा, सतना, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, दमोह और शहडोल सहित 28 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
चक्रवाती तूफान ‘असना’ हुआ कमजोर
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘असना’ पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना की ओर बढ़ गया और 2 सितंबर 2024 को शाम साढ़े 5 बजे विदर्भ और आसपास के मध्य भागों में कमजोर हो गया। इसके बाद चक्रवात के विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद ये पूरी तरह कमजोर हो जाएगा। वहीं 5 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया यानी निम्न दाब क्षेत्र एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले 2-3 दिन में प्रदेश में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Gwalior News : ट्रॉमा सेंटर में AC फटने से लगी आग, एक मरीज की मौत; ICU में भर्ती थे 10 पेशेंट