
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिर रहा है। कई जिलों में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है। भोपाल में भी रात 2 बजे से शुरू हुई हल्की बारिश सोमवार को भी जारी है। बारिश के बाद अब अगले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से दंपती समेत 4 लोगों की मौत हो गई। अगले 3-4 दिन भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
खरगोन में सबसे अधिक बारिश
रविवार को मालवा-निमाड़ के इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, नीमच और झाबुआ समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भोपाल समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश देखने को मिली। इससे दिन में ठंडक बढ़ गई। रविवार को रतलाम और उज्जैन सबसे ठंडे रहे। यहां तापमान में 5.4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 29 नवंबर तक प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
रविवार को खरगोन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई, जहां करीब 24 मिमी तक बारिश हुई। इसके अलावा रतलाम में 18 मिमी, इंदौर और धार में 7 मिमी और उज्जैन में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कहां कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 39 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा समेत 8 जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
बिजली गिरने से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चार लोगों की मौत भी हुई है। धार जिले के उमरबन में आकाशीय बिजली गिरने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। वहीं, झाबुआ जिले के पेटलावद के रायपुरिया के झावलिया में आकाशीय बिजली गिरने से कानजी पिता लुंगजी कटारा (42) की मौत हो गई है। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से बड़वानी जिले के सिलावद के जुनाझिरा गांव में भी एक महिला की जान चली गई।
तापमान में आई गिरावट
प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। भोपाल में 2.6 डिग्री की गिरावट हुई और 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में पारा 3.1 डिग्री लुढ़का और यह 25 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर में 26.4 डिग्री, जबलपुर में 27.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
रविवार को रतलाम सबसे ठंडा रहा, यहां दिन का तापमान 5.4 डिग्री गिरावट के साथ 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरा सबसे ठंडा शहर उज्जैन रहा, जहां तापमान 5.3 डिग्री की गिरावट के साथ 23.7 डिग्री तक पहुंच गया।
क्यों बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में दिखाई दिया। मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रफ लाइन और चक्रवाती हवाओं के असर से बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसका असर पश्चिमी हिस्से में ज्यादा है। 28-29 नवंबर को सिस्टम प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पहुंचेगा। जिससे जबलपुर संभाग के जिलों में भी बारिश देखने को मिलेगी।
One Comment